कांग्रेस के जनसुनवाई में मंत्री आलमगीर ने लोगों की समस्याओं का सुना, दिये कई निर्देश
रांची । प्रदेश कांग्रेस के तत्वावधान में सोमवार को जन-सुनवाई कार्यक्रम के तहत कांग्रेस भवन में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने लोगों की समस्याओं को सुना। राज्य के अलग-अलग जिलों से आये लोग जनसुनवाई में पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री ने समस्याओं के निराकरण के लिए अधिनस्थ पदाधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से कई दिशा-निर्देश दिये। जनसुनवाई कार्यक्रम में रांची, रामगढ़, गुमला, गिरिडीह, बोकारो, हजारीबाग जिला के विभिन्न प्रखंडों से लोग पहुंचे थे।
इसमें सड़क निर्माण, स्वास्थ्य, जमीन संबंधित मामले जैसे रसीद, मोटेशन, पुल-पुलिया का निर्माण, इंदिरा आवास, कब्रिस्तान की सुन्दरीकरण, पंचायत भवन, हाईस्कूल निर्माण, अंबेडकर आवास, जैसी समस्याओं को लेकर लोग पहुंचे थे। इसके साथ ही वाणिज्यकर विभाग अंतर्गत निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर अनुशंसित अभ्यार्थियों की नियुक्ति जल्द हो इसके लिए रामगढ़ के प्रमोदकर माली की ओर से मंत्री से आग्रह किया गया। मौके पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि तमाम जनसुनवाई कार्यक्रम में आये लोगों के आवेदन पर मंत्री ने त्वरित कारवाई करते हुए अधिनस्थ विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देने का काम किया और अविलंब समस्याओं के निष्पादन का निर्देश दिया।