जौनपुर

पुलिस ने 10 जुआरियाें काे किया गिरफ्तार, एक लाख से अधिक नकद व कई माेबाइल बरामद

Listen to this article

जौनपुर । नगर कोतवाली थाना अंतर्गत मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 10 जुआरियाें काे जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया है। पुलिस काे जुए की फड़ से करीब एक लाख रुपये, पांच बाइकें, 8 मोबाइल व तलाशी में 9500 रुपये की रकम बरामद की है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर राज काॅलेज मैदान मोहल्ला शहाबुद्दीनपुर के पास से जुआ खेलते हुये 10 जुआरियाें काे गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पकड़े गए जुआरियाें में अंकित जायसवाल (23) पुत्र अमीर जायसवाल नि0 बेगंगंज कोतवाली, अच्छेलाल (33) पुत्र हरिबंश निषाद नि0 धर्मापुर थाना गौराबादशाहपुर, मो0 इरफानुल रहमान (38) पुत्र मो0 रफीकुल रहमान (38) नि0 मुफ्ती मोहल्ला कोतवाली, विजय सोनकर पुत्र (38) पुत्र मूलचन्द्र सोनकर नि0 सुख्कीपुर थाना कोतवाली, नन्दलाल प्रजापति (30) पुत्र छोटेलाल प्रजापति नि0 दाउदपुर थाना कोतवाली, मनीष सोनकर (30) पुत्र वासदेव सोनकर नि0 बेगमगंज थाना कोतवाली, सोनू सोनकर (30) पुत्र बद्री सोनकर नि0 बेगमंगज थाना कोतवाली, सुभाष यादव (35)पुत्र राजबली यादव नि0 कलीचाबाद थाना लाइन बाजार, अम्बुज कुमार यादव पुत्र अमर बहादुर यादव (40) नि0 कुहिया थाना सरायख्वाजा, मनीष कुमार सिंह (32) पुत्र अतेन्द्र सिंह नि0 शेरवा थाना सिकरारा शामिल हैं।

एएसपी ने बताया कि इनके पास से कुल एक लाख 9500 रुपये बरामद हुए हैं। इसके साथ ही माैके से पांच माेटर साइकिलें व आठ एनड्रायड मोबाइल भिन्न-भिन्न कम्पनियों का बरामद किए गए हैं। अभियुक्ताें के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनिमय पंजीकृत करके विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button