अमेठी, स्वशासी राज चिकित्सा महाविद्यालय में डिजिटल एक्स-रे एवं सीटी स्कैन का हुआ उद्घाटन

जन एक्सप्रेस/तिलोई/अमेठी: स्वशासी राज चिकित्सा महाविद्यालय में चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह ने डिजिटल एक्स-रे एवं सीटी स्कैन का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अत्याधुनिक तकनीक की सुविधा शुरू होने से क्षेत्र के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
गौरतलब है कि तिलोई में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के बाद न केवल मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल रही हैं, बल्कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार नए-नए चिकित्सकीय उपकरण भी लगाए जा रहे हैं। इससे स्थानीय मरीजों को इलाज के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
जनता के लिए ऐतिहासिक कदम
राज्य मंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना तिलोई ही नहीं, बल्कि अमेठी, बाराबंकी और सुल्तानपुर के लोगों के लिए भी एक बड़ी सौगात है। इससे क्षेत्र के हजारों मरीजों को आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. रीना शर्मा, डॉ. योगेश कुमार, डॉ. आजम, डॉ. विजय, डॉ. फिरोज सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे। सभी ने इस पहल को क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवा में मील का पत्थर बताया।नए उपकरणों से मरीजों को कितना लाभ मिलेगा? क्या तिलोई में स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार की जरूरत है?