देश
LAC पर अभी भी सामान्य नहीं है स्थिति
भारतीय विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक प्रेस वार्ता में हाल के कुछ घटनाक्रमों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भारत और चीन तनाव के बीच एलएससी पर स्थिति के बारे में पूछे गए सवाल पर जवाब दिया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि एलएससी पर डिसइंगेजमेंट के जो कदम जरूरी हैं, अभी उस स्थिति तक नहीं पहुंचे हैं। ऐसा कहना सही नहीं होगा कि स्थिति सामान्य है। कुछ सकारात्मक कदम हुए हैं, लेकिन कुछ कदम अभी शेष हैं।






