दिल्ली/एनसीआर

इंडिगो का चौथी तिमाही में मुनाफा 106 फीसदी बढ़कर 1,895 करोड़ रुपये

Listen to this article

नई दिल्ली । देश एवं निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 31 मार्च, 2024 को समाप्त (जनवरी-मार्च) चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 106 फीसदी बढ़कर 1,894.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका मुनाफा दोगुना से ज्यादा 1,894.8 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में एयरलाइन को 919.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी की कुल आय बढ़कर 18,505.1 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 14,600.1 करोड़ रुपये थी।

इंडिगो के मुताबिक जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का परिचालन से राजस्व सालाना आधार पर 26 फीसदी बढ़कर 17,825 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने कहा कि हमारी रणनीति के मजबूत क्रियान्वयन से हमें लगातार परिणाम मिले हैं। उन्होंने कहा कि इंडिगो इस साल अपनी उड़ानों में ‘बिजनेस श्रेणी’ सेवा की शुरुआत करेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button