खाद्य एवं रसद विभाग को दाल की जमाखोरी रोकने के निर्देश
लखनऊ । उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग के आला अधिकारियों को मुख्यमंत्री कार्यालय का दाल की जमाखोरी रोकने का निर्देश मिला है। अधिकारियों को कहा गया है कि हर हाल में दाल की जमाखोरी रोकने के लिए साप्ताहिक योजना बनाकर विभागीय पोर्टल देखे और दाल के कारोबारी की उसके गोदाम में जमा की स्थिति जांचे।
मुख्यमंत्री कार्यालय से मिले निर्देश में यह भी कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में दाल का कारोबार करने वाले सभी ट्रेडर्स को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दे। जिससे ट्रेडर्स अपने गोदाम की साप्ताहिक रिपोर्ट पोर्टल पर चढ़ा सके।
उत्तर प्रदेश खाद्य एवम रसद विभाग के अधिकारी अभिनव ने शनिवार को यह बताया कि विभाग में कई प्रकार के खाद्य वस्तुओं की शुद्धता और संरक्षण पर कार्य होता है। इसमें दाल को लेकर विभाग को कार्य करने का निर्देश मिला है। दाल भंडार की जमाखोरी कर लाभ कमाने वाले व्यापारियों को पोर्टल पर सात दिनों की अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। नही तो विभाग उनके विरुद्ध कार्यवाही करेगा।
उन्होंने कहा कि व्यापारियों द्वारा अपने खाद्य वस्तु की जानकारी पहले से पोर्टल पर दी जाती रही है। दाल की जमाखोरी को रोकने के लिए अब हर एक व्यापारियों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन से जोड़ा जाएगा। इसे आवश्यक कर जांच की जाएगी।