Recipe

इस आसान विधि से बनाए आम का अचार, नहीं खराब होगा अचार!

जन एक्सप्रेस/ आँचल श्रीवास्तव/ Mango Pickle: मां के हाथों से बने हुए अचार का स्वाद काफी अलग ही स्वादिष्ट लगता है. घर के बने हुए अचार की बात ही अलग होती है. जब भी कुछ चटपटा खाने का मन करता है तो अचार का ख्याल सबसे पहले दिमाग में आता है. वहीं, पराठे के साथ अचार का कॉम्सबिनेशन बेस्ट होता है. थाली में सब्जी या दाल-चावल का स्वाद भी अचार के बिना अधूरा लगता है. यूं  तो बाजार में कई तरह के अचार  उपलब्ध होते हैं, लेकिन घर के बने हुए अचार के स्वाद की बात ही अलग होती है. अगर आप भी परफेक्ट अचार बनाने की सोच रहे हैं तो नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करके स्वादिष्ट अचार बना सकते हैं…

 

Mango Pickle Ingredients: सामग्री

  • 2 किलो कच्चे आम (गुठली निकालकर टुकड़ों में काटें)

  • 100 ग्राम मेथी दाने
  • 50 ग्राम लाल मिर्च
  • 50 ग्राम हल्दी पाउडर
  • 100 ग्राम सौंफ
  • 60 ग्राम कलौंजी
  • 2 बड़ी चम्मच काली मिर्च
  • 1 से 2 लीटर सरसों का तेल
  • 300 ग्राम नमक
  • हींग

आम का अचार बनाने की विधि:

  • सबसे पहले एक बर्तनमें तेल डालकर इसे गैस पर अच्छी तरह गर्म करें. फिर गैस बंद करके तेल ठंडा कर ले
  • अब एक बर्तन में सौंफ, मेथी दाना, कलौंजी, लाल मिर्च, काली मिर्च, हल्दी पाउडर, नमक और आधा कप तेल डालकर मिक्स करें.
  • इसके बाद मसालों का थोड़ा मिश्रण अचार के जार में डालें इसके ऊपर आम के कुछ टुकड़े डालें.
  • अब बचा हुआ मिश्रण ऊपर से डालकर इसमें पूरा सरसों का तेल डालें और जार को ढककर लगभग 6 से 7 दिन तक धूप में रखें.
  • अचार को दिन में 2 से 3 बार साफ चम्मच से चलाएं या जार को अच्छी तरह हिलाकर अचार मिक्स करते रहें.
  • समय समय पर अचार को हिलाते रहें, साथ ही धूप में भी रखें.
  • अचार में भरपूर तेल डालकर रखें. जब अचार तेल सोखता जाए तो ऊपर से तेल डालते रहें.
  • साथ ही अचार को हमेशा ऐसी जगह रखें जहां नमी ना हो, इससे अचार में फंगस लग सकती है.
  • अचार को कांच या चीनी मिट्टी के बर्तन में स्टोर करके रखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button