दिल्ली/एनसीआर

अहमदाबाद रूट पर वंदे भारत ट्रेन को लेकर IRCTC ने जताई चिंता

नयी दिल्ली। मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर जल्द ही वंदे भारत ट्रेन शुरू होने वाली है। हालांकि, इसकी शुरुआत से पहले ही आईआरसीटीसी ने अपनी चिंता जता दी है। आईआरसीटीसी की चिंता ट्रेन की परिचालन समय सारणी को लेकर है। दरअसल, भारतीय रेलवे की ओर से मुंबई-अहमदाबाद रूट पर वंदे भारत रेल चलाने की योजना बनाई गई है। इसको लेकर जो समय सारणी तैयार की गई है, वह आईआरसीटीसी के तेजस एक्सप्रेस के समानांतर ही है। यही कारण है कि आईआरसीटीसी ने संभावित प्रतिस्पर्धा को लेकर चिंता जता दी है। आईआरसीटीसी ने साफ तौर पर कहा है कि परिचालन समय सारणी समान होने से तेजस रेल शुरू करने के उद्देश्य का कोई अर्थ ही नहीं रह जाएगा जो कि रेलवे की उत्कृष्ट कॉरपोरेट ट्रेन है।

आईआरसीटीसी ने रेलवे बोर्ड को इस बात से अवगत करा दिया है। आईआरसीटीसी का साफ तौर पर मानना है कि वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत से उसी मार्ग पर तेजस एक्सप्रेस के संचालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इतना ही नहीं, यात्रियों की संख्या भी प्रभावित होगी। आईआरसीटीसी ने इसको लेकर रेलवे को तो पत्र भी लिखे हैं। अपने पत्र में आईआरसीटीसी ने कहा कि काफी प्रयासों और तेजस ट्रेन के किराए तथा सेवाओं में बदलाव के बाद यात्री आकर्षित हुए हैं। ऐसे में अगर वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होती है तो इसके सेवा में प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। आईआरसीटीसी का तो यह भी मानना है कि अहमदाबाद मुंबई रोड पर तेजस एक्सप्रेस पहले से ही एसी डबल डेकर और कर्णावती एक्सप्रेस के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही है।

यह है समय सारणी

तेजस एक्सप्रेस जहां अहमदाबाद से सुबह 6 बजकर 40मिनट पर प्रस्थान करती है और दोपहर एक बजकर पांच मिनट पर मुंबई पहुंचती है। वहीं, मुंबई सेंट्रल से दोपहर तीन बजकर 45 मिनट पर प्रस्थान करती है और रात 10 बजकर 10 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचती है। प्रस्तावित समय के अनुसार, नयी वंदे भारत एक्सप्रेस अहमदाबाद से सुबह सात बजकर 25 मिनट पर प्रस्थान करेगी और दोपहर डेढ़ बजे मुंबई पहुंचेगी। वहीं, मुंबई सेंट्रल से यह दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर प्रस्थान करेगी और रात नौ बजकर पांच मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेगी।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button