स्वतंत्र हैं जनसत्ता दल के कार्यकर्ता, जहां चाहें करें वोट: राजा भैया
जन एक्सप्रेस/विश्वामित्र पांडेय
लखनऊ/प्रतापगढ़/कौशांबी। जहां वर्तमान में जारी लोकसभा चुनाव में हर पार्टी के प्रत्याशी अपनी जोर आजमाइश करने में लगे हैं, वहीं कुछ प्रत्याशियों का अपनी पार्टी के स्टार प्रचारकों और बड़े चेहरों के सहारे चुनावी बेड़ा पार कर पाना खुद को ही मुश्किल नजर आ रहा है। जिसके कारण प्रत्याशी अपने कट्टर राजनैतिक विरोधियों को भी साधने का प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की कौशांबी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर को मोदी और योगी के सहारे नैया पार होती नहीं दिख रही है। बीते रविवार को भाजपा के कद्दावर नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने कौशांबी लोकसभा अंतर्गत स्थित हीरागंज नगर पंचायत में जनसभा को संबोधित किया, जिसके बाद भी भाजपा प्रत्याशी का भरोसा कायम नहीं हो पाया। सूत्रों की माने तो भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर का पार्टी के नेताओं से भरोसा डगमगाता नजर आ रहा है। जिसके कारण मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर मंगलवार की दोपहर केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान के साथ अपने राजनैतिक धुर विरोधी माने जाने वाले जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से आशीर्वाद लेने उनके बेंती स्थित राजमहल पहुंचे। जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर से भाजपा समर्थकों का एक बड़ा खेमा टूटता नजर आ रहा है।
सोनकर के माथा टेकने के बाद भी नहीं मिला राजा भैया का साथ!
यूं तो विनोद सोनकर और राजा भैया के बीच छत्तीस का आंकड़ा माना जाता है। लेकिन लंबे राजनैतिक मतभेद के बावजूद भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर को वर्तमान में चल रहे लोकसभा चुनाव के दौरान पिछले दो लोकसभा चुनाव में बेहतर परिणाम के बावजूद इस बार राजा भैया की चौखट पर माथा टेकना पड़ा। फिलहाल सूत्रों की माने तो राजधर्म के लिहाज से राजा भैया ने सोनकर को विरोध न करने का आशीर्वाद भले ही दिया हो लेकिन चुनाव में समर्थन बिल्कुल नहीं दिया।
स्वतंत्र हैं जनसत्ता दल के कार्यकर्ता जहां चाहें वोट करें
मंगलवार की दोपहर जहां भाजपा प्रत्याशी राजा भैया से आशीर्वाद लेने पहुंचे वहीं शाम पांच बजे राजा भैया ने पार्टी की विशेष बैठक के बाद यह घोषणा कर दी कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का हर कार्यकर्ता स्वतंत्र है, हर कार्यकर्ता अपने विवेकानुसार जिस पार्टी या प्रत्याशी को चाहे वोट करे, अपने मताधिकार के लिए हर कार्यकर्ता स्वतंत्र है।
बहुत कुछ बयां कर रही है एक तस्वीर!
विनोद सोनकर और राजा भैया की मुलाकात के दौरान जारी एक तस्वीर काफी कुछ बयां कर रही है। वायरल तस्वीर का विपक्ष के लोगों द्वारा तरह – तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वायरल तस्वीर में राजा भैया उंगली से इशारा कर रहे हैं और भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर बाहर की ओर जाते दिखाई दे रहे हैं, जबकि इस दृश्य में कुछ लोग असमंजस की स्थिति में देखे जा सकते हैं। तस्वीर को लेकर कुछ लोगों का मानना है कि राजा भैया ने विनोद सोनकर को कोई तवज्जो नही दी और विनोद सोनकर को निराश होकर उल्टे पांव लौटना पड़ा।