उत्तराखंड

यह सुनिश्चित करना मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी : धस्माना

देहरादून । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राज्य के विभिन्न जनपदों में पिछले कुछ महीनों से घट रही आपराधिक घटनाओं को कुछ संगठन साम्प्रदायिक रंग देकर राज्य की शांति भंग करने और साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

धस्माना ने कहा कि इसके कारण उत्तरकाशी के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को पुरोला से पलायन करने के लिए मजबूर किया गया। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने, शरारती तत्वों और आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर आज उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।

धस्माना ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री धामी को राज्य में लगातार बढ़ रही एक जैसी घटनाएं, जिनमें शामिल सभी युवा उत्तराखंड के नहीं हैं बल्कि उत्तरप्रदेश के बिजनौर, मेरठ, सहारनपुर व मुजफ्फरनगर के हैं। ये युवक या तो किसी लड़की को कहीं घूमने ले जा रहे हैं या होटल में ले जा रहे हैं। अचानक इनको पकड़ लिया जाता है फिर विभिन्न संगठनों के लोग एकत्रित होकर धार्मिक नारेबाजी करते हैं और फिर पुलिस आकर आरोपित युवकों को गिरफ्तार करती है और अगले दिन लव जिहाद की बैनर खबर बनती है।

धस्माना ने कहा कि चाहे पुरोला हो या ट्यूनी या आराकोट या फिर गोचर सभी जगह एक जैसी कहानी दोहराई गयी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से पुरोला की घटना और उसके बाद वहां पूरी यमुना घाटी में जिस प्रकार से बंद व प्रदर्शन किये गए उससे वहां दशकों से रह रहे अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के मन में भय व्याप्त हो गया है और पुरोला में तो हालात ऐसे हो गए कि भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को परिवार सहित वहां से पलायन करना पड़ गया।

धस्माना ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि राज्य का सौहार्द बना रहे। सभी अधिकारियों को वे निर्देशित कर चुके हैं। कानून सब के लिए बराबर है और जो कानून अपने हाथ में लेगा, उसे बिना किसी भेद भाव के सख्ती से निबटा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button