जयशंकर ने दीपावली पर लंदन के श्री स्वामीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना की
लंदन । भारतीय विदेशमंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दीपावली के मौके पर यहां के बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना की। इससे कुछ देर पहले उन्होंने डाउनिंग स्ट्रीट में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से भेंट की।
विदेशमंत्री जयशंकर ब्रिटेन की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘दीपावली पर लंदन में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर जाने का सौभाग्य मिला। मैंने दुनियाभर में बसे भारतीयों के लिए शांति, सद्भाव एवं समृद्धि की प्रार्थना की।’ विदेशमंत्री जयशंकर ने एक्स में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना के फोटो भी साझा किए हैं।
उन्होंने इस दौरान अपने संबोधन में दुनियाभर में बसे भारतीयों का जिक्र किया। जयशंकर ने कहा कि अपने समुदाय के साथ संवाद कर अच्छा लगा। आपका योगदान दुनियाभर में भारत का कद बढ़ा रहा है। इससे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने रविवार को डाउनिंग स्ट्रीट में दीपावाली पर आयोजित चाय पार्टी में जयशंकर और उनकी पत्नी क्योको की मेजबानी की।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी ‘एक्स’ पर अपनी खुशी का इजहार किया है। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘दीपावली पर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिलकर खुशी हुई। उन्हें मैंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं दीं। भारत और ब्रिटेन समसामयिक दौर के अनुरूप आपसी संबंधों को नया रूप देने में सक्रियता से जुटे हैं।’
बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) ने श्री स्वामीनारायण मंदिर पहुंचने के लिए विदेशमंत्री जयशंकर का आभार जताते हुए अच्छे संबंधों की कामना की है। बीएपीएस ने ‘एक्स’ पर लिखा है, “हम आपके सुविचारों की प्रशंसा करते हैं जिसने इस समारोह में आए श्रद्धालुओं और स्थानीय समुदाय के आगंतुकों को प्रेरित किया।