देश
शिव मंदिर तोड़कर बनाया गया जामा मस्जिद, कोर्ट ने मंजूर की याचिका
अखिल भारतीय हिंदू महासभा (एबीएचबी) ने यह कहते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया कि उत्तर प्रदेश के बदायूं में जामा मस्जिद परिसर वास्तव में एक टूटे हुए नीलकंठ (शिव) मंदिर पर बना है। याचिका में कहा गया है कि ये पूर्व में एक हिंदू राजा का किला था और मौजूदा जामा मस्जिद को मंदिर को तोड़कर बनाया गया था। दीवानी न्यायालय ने शुक्रवार को 8 अगस्त 2022 को एबीएचबी की याचिका के आधार पर मामला दर्ज करने का आदेश दिया।