स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित हुआ जन आरोग्य मेला
महराजगंज तराई / बलरामपुर | रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज गुलरिहा मे मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। महाराजगंज स्वास्थ्य मेले मे कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी गई । मेले में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वास्थ्य प्रशिक्षण भी किया गया सुहेल खान बताया कि सरकार स्वास्थ्य के प्रति काफी गंभीर है। इसीलिए समय-समय पर स्वास्थ्य मेला लगाकर गरीब वंचित शोषित लोगों का इलाज मुफ्त किया जाता है।लगभग दर्जनो मरीजों को निशुल्क दवा देकर उपचार बताएं उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। सभी को हाथ साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा। खाने से पहले या बाद में हाथ को साबुन से अच्छी तरह धो ले । भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में लोग मार्क्स का प्रयोग करें ।थोड़ा सी सावधानी से हम बड़ी बीमारियों से बच सकते है। हमें चाहिए कि कोई दिक्कत होने पर अपने नजदीकी के स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक से सलाह जरूर लें।बीमारियों से बचाव के लिए साफ-सफाई की विशेष ध्यान देना होगा।।इसी क्रम में कौवापुर में भी स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। डॉक्टर आनंद त्रिपाठी ने स्वास्थ्य प्रशिक्षण करके दवा वितरण किया। मेले के आयोजन में के के ओझा अख्तर जहां गवंदना पाठक व सहित तमाम लोग मौजूद रहे।