उत्तर प्रदेशकौशांबी

IGRS पोर्टल पर कौशांबी की बड़ी उपलब्धि — पूरे उत्तर प्रदेश में मिला तीसरा स्थान

एसपी राजेश कुमार बोले: “जनता की हर शिकायत का समयबद्ध समाधान, यही हमारी प्रतिबद्धता

जन एक्सप्रेस कौशांबी:जन शिकायतों के निस्तारण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित इंटीग्रेटेड ग्रिवांस रिड्रेसल सिस्टम (IGRS) पोर्टल पर जारी नई रैंकिंग में कौशांबी ज़िले ने इस बार शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि ज़िले में शिकायतों के तेज, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का प्रमाण मानी जा रही है।IGRS पोर्टल पर मिली यह रैंकिंग बताती है कि कौशांबी प्रशासन ने न केवल शिकायतों के समाधान की रफ्तार बढ़ाई, बल्कि फॉलो-अप और मॉनिटरिंग पर भी विशेष ध्यान दिया। पुलिस से लेकर राजस्व विभाग तक सभी इकाइयों ने शिकायतों के निस्तारण में बेहतर समन्वय दिखाया, जिसके परिणामस्वरूप कौशांबी शीर्ष ज़िलों की श्रेणी में शामिल हो गया।कौशांबी के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने ज़िले की इस कामयाबी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा –
“कौशांबी पुलिस का लक्ष्य हमेशा जनता की समस्या को प्राथमिकता देना है। हमने सभी थानों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी शिकायत को लंबित न रखा जाए और समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। IGRS पोर्टल पर तीसरी रैंक मिलना हमारी टीम की मेहनत और जनता के भरोसे का परिणाम है।”उन्होंने आगे कहा कि पुलिस शिकायतों की प्रतिदिन समीक्षा कर रही है, बीट प्रणाली को मज़बूत किया गया है और तकनीक की मदद से मॉनिटरिंग को और तीव्र किया गया है।“हमारा लक्ष्य अब शीर्ष स्थान तक पहुँचना है और इसके लिए हम लगातार प्रयासरत हैं,”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button