दिल्ली/एनसीआर
केजरीवाल एक जून को स्टालिन व दो जून को हेमंत सोरेन से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन प्राप्त करने के लिए एक जून को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और दो जून को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे।
अरविंद केजरीवाल ने इस बाबत दो ट्वीट किया। उन्होंने पहले ट्वीट में कहा है कि चेन्नई में कल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात करूंगा और दिल्ली सरकार के खिलाफ अलोकतांत्रिक केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगूंगा।
अपने दूसरे ट्वीट में केजरीवाल ने कहा कि दो जून को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची में मुलाकात करूंगा और दिल्ली की जनता के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा पारित अध्यादेश के खिलाफ उनका समर्थन मांगूंगा।