उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

विधायक जगदीश नारायण राय के प्रयास से क्षेत्र की सड़कों के चौड़ीकरण हेतु 5.77 करोड़ रुपये स्वीकृत

जन एक्सप्रेस/जौनपुर:  जौनपुर जफराबाद क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत देते हुए विधायक जगदीश नारायण राय के प्रयास से दो प्रमुख मार्गों के चौड़ीकरण और उच्चीकरण के लिए 5 करोड़ 77 लाख रुपये की पहली किस्त शासन से अवमुक्त हो गई है।

गौराबादशाहपुर से रामपुर-नैपुरा होते हुए कबुलपुर से नत्थनपुर पुलिया तक 8.10 किमी लंबे मार्ग के चौड़ीकरण व उच्चीकरण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। इसी तरह जलालपुर बाजार से गुमटहिया बाजार होते हुए राजमार्ग तक लगभग 2.50 किमी सड़क के चौड़ीकरण व उच्चीकरण की भी आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

इन दोनों मार्गों के लिए कुल 13.89 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया था। शासन ने प्रथम किस्त के रूप में गौराबादशाहपुर–नत्थनपुर मार्ग के लिए 4 करोड़ 16 लाख रुपये तथा जलालपुर बाजार मार्ग के लिए 1 करोड़ 61 लाख रुपये जारी किए हैं।

विधायक राय ने बताया कि इन सड़कों को लेकर काफी समय से प्रयास किए जा रहे थे और धनराशि जारी होने से अब क्षेत्र की जनता को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button