यूपी में कोटेदार कर रहे घोटाला, अंगूठा लगवाकर नहीं दे रहे राशन!
जनएक्सप्रेस, शाहगंज / जौनपुर: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ताखा पूरब गांव की महिलाओं ने बुधवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। महिलाओं का आरोप है कि ताखा पूरब के कोटेदार तीन महीनों से रजिस्टर पर अंगूठा लगवाते हैं, लेकिन राशन नहीं देते। इस मनमानी रवैये से परेशान होकर महिलाओं ने तहसील परिसर में आकर नारेबाजी की और उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना दिया। प्रदर्शन का नेतृत्व ग्राम प्रधान संगीता पासवान ने किया।
कोटेदार के खिलाफ पूर्व में भी की गई थी शिकायत, लेकिन नहीं हुई कार्रवाई
ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार की इस मनमानी के खिलाफ पहले भी शिकायत की गई थी, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे कोटेदार और अधिक हिम्मतवर हो गया। जब महिलाओं का सब्र का बांध टूट गया, तो वे बड़ी संख्या में उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गईं और धरना शुरू कर दिया। इस दौरान उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने धरने पर बैठीं महिलाओं को समझा-बुझाकर हटाया और जांच का आश्वासन दिया।
सप्लाई इंस्पेक्टर ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया, जांच का आश्वासन
जब इस संबंध में आपूर्ति विभाग के सप्लाई इंस्पेक्टर से जानकारी मांगी गई, तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। वहीं, उपजिलाधिकारी ने कहा कि सप्लाई इंस्पेक्टर को गांव में भेजकर जांच कराई जाएगी और अगर कोटेदार के खिलाफ आरोप सही पाए गए तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।