उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

कुत्ते के हमले में मजदूर गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर जफराबाद क्षेत्र के गोपीपुर गांव में गुरुवार की शाम एक 35 वर्षीय मजदूर पर पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मजदूर को आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, गोपीपुर गांव निवासी अशोक राजभर पुत्र रामसहाय राजभर मजदूरी का कार्य करता है। उसने गांव के एक व्यक्ति के खेत में बंटाई पर धान की फसल बोई थी। गुरुवार की शाम जब वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खेत में धान काटने पहुंचा, तभी एक पालतू कुत्ते ने अचानक उस पर हमला कर दिया।

कुत्ते ने अशोक के सिर और गले पर काट लिया, जिससे उसे डेढ़ से दो इंच गहरे घाव हो गए। हमले से वह जमीन पर गिर पड़ा। डर के मारे उसकी पत्नी और बच्चे शोर मचाते हुए भाग गए। इस बीच कुत्ते का मालिक मौके पर पहुंचा और किसी तरह कुत्ते को काबू में किया।

घायल अशोक का आरोप है कि कुत्ते के मालिक ने जानबूझकर कुत्ते को भड़काया था। बताया जा रहा है कि उक्त कुत्ता नगर पंचायत कस्बे के बदलपुर वार्ड निवासी एक व्यक्ति का है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि परिजनों ने मौखिक सूचना दी है, लेकिन अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button