बिहार
जाति गणना पर लगी रोक को लालू यादव ने बताया भाजपा की कुटिल चाल
पटना । बिहार में जाति आधारित गणना पर पटना हाई कोर्ट की अंतरिम रोक के बाद सत्ता पक्ष में खलबली मच गयी है। इसे लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर कुटिल चाल चलने का आरोप लगाया है। उन्होंने भाजपा से सवाल किया है कि आखिर बहुसंख्यक पिछड़ों की गणना से भाजपा क्यों डरती क्यों है? साथ ही नाराजगी जाहिर की।
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा है कि जातिगत जनगणना बहुसंख्यक जनता की मांग है और यह हो कर रहेगा। भाजपा बहुसंख्यक पिछड़ों की गणना से डरती क्यों है? जो जातीय गणना का विरोधी है वह समता, मानवता, समानता का विरोधी एवं ऊंच-नीच, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ेपन, सामाजिक व आर्थिक भेदभाव का समर्थक है। देश की जनता जातिगत जनगणना पर भाजपा की कुटिल चाल और चालाकी को समझ चुकी है।