दिल्ली/एनसीआर

LG ने केजरीवाल का नाम लेकर किया बड़ा पलटवार

Listen to this article

दिल्ली:  उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लेकर आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर बड़ा पलटवार किया है। एलजी ने कहा कि उन पर ऐसे और हमले हो सकते हैं, लेकिन वह अपने कर्तव्य पर डटे रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हताशा में अरविंद केजरीवाल ने झूठे आरोपों का सहारा लिया। एलजी ने आप नेताओं की ओर से लगाए गए घोटाले के आरोपों पर जवाब दिया है। इससे पहले एलजी ऑफिस की ओर से यह भी बताया गया है कि सक्सेना लीगल ऐक्शन लेने जा रहे हैं।

मैंने सुशासन, भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस और दिल्ली के लोगों के लिए बेहतर सेवाओं का आह्वान किया था, लेकिन लेकिन दुर्भाग्य से माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने हताशा में भटकाव की रणनीति और झूठे आरोपों का सहारा लिया।” एलजी ने कहा कि उन्हें इस बात में कोई हैरानी नहीं होगी कि आने वाले दिनों में उन पर और उनके परिवार पर और भी आधारहीन व्यक्तिगत हमले होंगे। एलजी ने लिखा, ”उन्हें (केजरीवाल) पता होना चाहिए कि मैं किसी भी परिस्थिति में अपने संवैधानिक कर्तव्यों से विचलित नहीं होऊंगा। दिल्ली के लोगों के जीवन में सुधार के लिए मेरी प्रतिबद्धता अटूट है।”

एलजी ने लिखा है कि उन्होंने संवैधानिक कर्तव्यों के तहत शराब नीति में अनियमितताओं का मुद्दा उठाया, जिसे बाद में खुद मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट ने वापस लिया। सरकारी स्कूलों में क्लासरूम निर्माण को लेकर सीवीसी रिपोर्ट पर ऐक्शन में देरी, बिना सीएम के हस्ताक्षर वाले फाइलों को लौटाने, राज्य के विश्वविद्यालयों में सीएजी ऑडिट समय पर ना कराए जाने समेत अपनी ओर से उठाए गए 6 मुद्दों का जिक्र करते हुए एलजी ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि अरविंद केजरीवाल इसे सही भावना में लेंगे। एलजी ने आगे लिखा कि दुर्भाग्य से इसके जवाब में उन पर अपमानजनक व्यक्तिगत हमले किए गए।

Show More

Related Articles

Back to top button