भारत के कड़े जवाब से रास्ते पर आया ब्रिटेन

ब्रिटेन सरकार ने खालिस्तानी समर्थकों के विरोध से पहले लंदन में भारतीय मिशन के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है। कुछ ब्रिटिश सिख समूहों द्वारा नियोजित प्रदर्शन के कारण बुधवार को यहां भारतीय उच्चायोग के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। बता दें कि खालिस्तान समर्थकों ने रविवार को राजनयिक मिशन के ऊपर लहरा रहे तिरंगे को गिराने की कोशिश की और इमारत को तोड़ने का प्रयास किया। हमले के बाद, भारत ने ब्रिटिश उप उच्चायुक्त को तलब किया और सुरक्षा की पूर्ण अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण मांगा। विदेश मंत्रालय ने कड़े शब्दों में बयान देते हुए कहा कि भारत ब्रिटेन में भारतीय राजनयिक परिसरों और कर्मियों की सुरक्षा के प्रति यूके सरकार की उदासीनता को “अस्वीकार्य” पाता है।
फेडरेशन ऑफ सिख ऑर्गेनाइजेशन (एफएसओ) और सिख यूथ जत्थेबंदिया जैसे समूहों द्वारा आयोजित एक तथाकथित “राष्ट्रीय विरोध” के बैनर रविवार को एक विरोध प्रदर्शन से पहले से सोशल मीडिया पर प्रसारित होते दिखे।