गोरखपुर मंडल में मतदान के लिए लम्बी कतारें
गोरखपुर । मंडल के चारों जिलों में मतदान शुरू है। सभी बूथों पर मतदाताओं की भीड़ लगी है। मंडल के गोरखपुर समेत कुशीनगर, महराजगंज और देवरिया में जमकर वोटिंग हो रही है।
गोरखपुर में सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वोट डाला। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भी वोटिंग के लिए अपील की। पहले मतदान फिर जलपान की अपील की।बता दें कि मतदान के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार की शाम ही गोरखनाथ मंदिर पहुँच गये थे। मतदान शुरू होते ही यानी गुरुवार सुबह सात बजे मुख्यमंत्री वार्ड नंबर 78, पुराना गोरखपुर के गोरखनाथ स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 797 पर पहुंचे और मतदान किया। इस दौरान उन्होंने मतदान के दिन घर से जरूर निकलने और पहले मतदान करने की अपील की।
सपा उम्मीदावर काजल निषाद ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने ज़ीडीए आफिस के नजदीक स्थित सर माउन्ट स्कूल में अपना वोट डाला। अब प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अपने अपने मत का प्रयोग शुरू कर दिया है।
महाराजगंज
इधर, महराजगंज की दो नगर पालिकाओं व आठ नगर पंचायतों में गुरुवार की सुबह 07 बजे से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान शुरू है। सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही कतार लगी है। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम हैं। मतदाता पहचान पत्र व अन्य विकल्पों को दिखाने के बाद लोगों को मतदान की अनुमति मिल जा रही है। सभी नगर निकायों में अध्यक्ष पद के 96 व सभासद पद के 1023 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। महराजगंज व नौतनवा नगर पालिका, आनंदनगर, निचलौल, घुघली सोनौली, पनियरा , परतावल, बृजमनगंज व चौक नगर पंचायत के 119 मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतार दिख रही है। नगर निकाय के कुल 2.47 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अध्यक्ष व सभासद पद पर प्रत्याशियों का चुनाव करेंगे।
कुशीनगर
कुशीनगर जिले के नगर निकाय अध्यक्ष व वार्डों के सभासद के लिए मतदान शुरू है। 05 लाख 49 हजार 384 मतदाता मैदान में उतरे 01 हजार 845 प्रत्याशियों को वोट करेंगे। एडीएम देवी दयाल वर्मा ने बताया कि मतदान के लिए 611 पोलिंग पार्टियां हैं। इसके लिए 02 हजार् 444 कर्मी लगे हैं। प्रत्येक बूथ पर पीठासीन अधिकारी समेत चार कर्मचारी तैनात हैं।
देवरिया
इधर, देवरिया जिले की दो नगर पालिका एवं 15 नगर पंचायतों में रिमझिम बारिश के बीच मतदान शुरू हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट जेपी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। देवरिया शहर के टाउन हॉल स्थित इंदिरा गांधी बालिका इंटर कॉलेज में पिंक बूथ बनाया गया है।