मुख्यमंत्री शिवराज के घर विराजे गजानन, पत्नी और बेटे के साथ की भगवान गणेश की स्थापना
भोपाल । देश भर में गणेशोत्सव का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश में भी गणेशोत्सव की धूम देखने को मिल रही है। आम से लेकर खास तक हर कोई बप्पा को अपने घर लेकर आ रहा है और पूजा-अर्चना में मग्न है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी भगवान् श्री गणेश की आराधना में जुट गए हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुख्यमंत्री निवास में भगवान गणेश विराजमान हुए है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने आवास में गणेशजी की स्थापना की है। मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पत्नी साधना सिंह और बेटे कार्तिक के साथ टीटी नगर प्लेटिनम प्लाजा के पास गणेश प्रतिमा लेने पहुंचे। मुख्यमंत्री चौहान ने मूर्तिकार रवि प्रजापति द्वारा निर्मित विघ्नहर्ता गणपति जी की प्रतिमा ली। इसके बाद खुली गाड़ी में सीएम हाउस के लिए रवाना हुए। गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया के जयकारे के साथ शिवराज गणेश प्रतिमा को सीएम हाउस ले गए। मुख्यमंत्री निवास में विधि विधान पूर्वक गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई। मुख्यमंत्री चौहान ने सपरिवार भगवान गणेश की पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, ‘सभी प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। विघ्नहर्ता सबके जीवन में विघ्न हरें, सुख और शांति की वर्षा करें, सबका मंगल और कल्याण हो, यही उनसे प्रार्थना है।