देश
घर में घुसे प्रेमी की परिजनों ने जमकर धुनाई
जन एक्सप्रेस/अख्तर अली।
निघासन खीरी। क्षेत्र के एक गांव में युवती की शादी दूसरी जगह तय होने के बाद भी पहले वाला प्रेमी कई बार उसके घर में घुसा। युवती के परिवार वालों के विरोध करने पर भी नहीं मना। घर के अंदर युवक के पकड़े जाने पर उसे पेड से बांधकर गांव वालों ने जमकर पिटाई की। उसके बाद उसी के सामने युवती का ब्याह दूसरे युवक से करा दिया। तमंचे से डरा धमकाने वाले युवक के भाई से ग्रामीणों ने तमंचा छीनकर पुलिस को सौंप दिया। प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने मामले में जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही है।
गांव निवासी एक युवक गांव की एक दूसरी बिरादरी की युवती से प्रेम-प्रसंग था। युवती के परिवार वालों ने कई बार दोनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन दोनों ने किसी की नहीं सुनीं। परेशान होकर युवती के परिवार वालों ने उसकी शादी दूसरे गांव में तय कर दी। आरोप है कि जब युवती के परिवार वाले मजदूरी आदि करने के लिए घर से बाहर चले जाते तो युवक उनके घर में आ जाता। बीते मंगलवार को घर के अंदर युवक और युवती को एक साथ पकड़ लिया। दोनों की पिटाई करने के बाद हिदायत देकर छोड़ दिया। आरोप है कि बुधवार दिन में युवक फिर घुसा। परिवार वालों ने उसे एक पेड़ से बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसके बाद उसी के सामने तय हुए युवक के साथ युवती का ब्याह रचा दिया। सूचना पर मिलने पर युवक का भाई तमंचा लेकर आया और परिवार वालों को डरा- धमकाकर बंधक बनें भाई को छुडाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने उसका तमंचा छीन लिया। मौका पाकर वह दोनों फरार हो गए।