वायरल

बच्चों व अभिभावकों को अच्छे व बुरे स्पर्श के बारे में किया जागरूक

Listen to this article
जन एक्सप्रेस/आशीष कुमार तिवारी।
गोला गोकर्णनाथ खीरी। रोट्रैक्ट क्लब गोला काशी व रोटरी क्लब गोला छोटी काशी की टीम ‘ने  घने जंगलों के बीच रहने वाले वन टांगिया समुदाय के मध्य जाकर आज शिक्षा से वंचित बच्चों को प्रोजेक्ट अलख के छठे चरण के अन्तर्गत पूर्व में दिए गए कार्यों का सूक्ष्मता से अवलोकन करते हुए गलतियों में सुधार के साथ प्रोत्साहित किया गया। बच्चों व अभिभावकों को आज सामान्य शिक्षण के स्थान पर एक विशेष प्रकरण ‘अच्छा व बुरा स्पर्श’ के बारें शार्ट फिल्म ‘कोमल’ व पोस्टर के माध्यम से जानकारी देने के साथ जागरूक करते हुए। रोट्रैक्ट अध्यक्ष त्रिनयन राजपूत ने बताया कि आजकल का जो माहौल है उसमें बच्चों को केवल यौन शिक्षा देना ही काफी नहीं है बल्‍कि उन्हें ‘अच्छे व बुरे स्पर्श’ के बारे में जानना भी एक जरूरी विषय बन गया है। रोट्रैक्ट उपाध्यक्ष पवन प्रजापति ने कहा कि बच्चों के मामलों में अकसर यह देखा जाता है कि विकृति मानसिकता वाले व्यक्ति बच्चे के करीब आने के लिए स्नेह को उपकरण के रूप में इस्तेमाल करते हैं।स्नेह के बहाने ये लोग बच्चों को बुरा स्पर्श करते है जिसकी जानकारी देना आवश्यक है। इस मौके पर रोट्रैक्ट क्लब गोला काशी के अध्यक्ष त्रिनयन राजपूत,उपाध्यक्ष पवन प्रजापति व तमाम बच्चों सहित अभिभावकगण मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button