मैनपुरी: फांसी के फंदे पर लटका मिला ट्रक ड्राइवर का शव, जांच में जुटी पुलिस
जन एक्सप्रेस/ मैनपुरी: जिले के भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पथरिया में एक युवक का शव उसके घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। 26 वर्षीय दीनदयाल का शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया। सुबह जब दीनदयाल काफी देर तक नहीं उठा, तो परिजन उसे देखने गए। खिड़की से झांकने पर उन्होंने देखा कि वह फांसी के फंदे पर झूल रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
ट्रक ड्राइवर था मृतक
मृतक दीनदयाल पेशे से ट्रक ड्राइवर था और दो दिन पहले ही काम से लौटकर घर आया था। परिजनों ने बताया कि रात में वह अपने कमरे में सोने गया था और सुबह उसका शव फांसी के फंदे पर मिला। युवक ने आत्महत्या क्यों की, इसकी वजह अब तक सामने नहीं आ पाई है। परिवार और गांव के लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और वजह जानने की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतारा। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की जांच की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है और पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाने में जुटी है।