चित्रकूट

मंदाकिनी की निर्मलता और अविरलता बनाए रखना हम सब का नैतिक कर्तव्य : गणेश

जन एक्सप्रेस संवाददाता | चित्रकूट
गंगा दशहरा के पावन अवसर पर एकल अभियान ग्राम स्वराज मंच चित्रकूट द्वारा आयोजित मां मंदाकिनी नदी पूजन एवं स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गंगा दशहरा पर रामघाट में पूज्य संत दिव्यजीवन दास जी महाराज व गणेश मिश्र ग्राम स्वराज मंच प्रभारी के विधिवत वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन-अर्चन संपन्न
हुआ। इस अवसर पर महंत दिव्यजीवन दास जी महाराज ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मां मंदाकिनी की निर्मलता से हमारा जीवन भी निर्मल होगा। माता अनसूया के तपोबल से चित्रकूट को जीवनदायिनी नदी मिली है इसकी सेवा और सुरक्षा का हम सब को व्रत लेना चाहिए।
अवसर पर गणेश मिश्र ग्राम स्वराज मंच प्रभारी ने कहा कि चित्रकूट की जीवनधारा है। हम पानी बना नहीं सकते लेकिन पानी बचा सकते हैं इसलिए स्वच्छता अभियान के माध्यम से मां मंदाकिनी की सेवा कर पुण्य लाभ अर्जित करने के साथ-साथ इसकी निर्मलता , अविरलता बनाए रखना हम सब का नैतिक कर्तव्य है। शिवसागर मंच प्रमुख ने कहा कि हम सब कार्यकर्ता साप्ताहिक स्वच्छता अभियान चलाकर मां मंदाकिनी की सेवा करें जिससे इसकी अविरलता तथा निर्मलता सदैव बनी रहे।
अवसर पर नरेंद्र कुमार अचल अभियान प्रमुख ने कहा कि नदी पूजन कार्यक्रम का उद्देश्य नदी के महत्व को समझना एवं समझाना यह जीवनदायिनी है इसके पूजन कर हम अपनी संस्कृति का संरक्षण करें। इस अवसर पर सागर शर्मा लालमणि नरेंद्र कुमार लव कुश कुमार शिवसागर फूलचंद मुन्नालाल पुरुषोत्तम गुड़िया देवी अंतिम कुमार रामनरेश सुनीता देवी सपना देवी विनीता अर्चना रीता सविता सरोज प्रदीप कुमार मनोज कुमार ललिता देवी चंद्रभान प्रेम प्रकाश शीतल प्रसाद एवं निर्माण दत्त शुक्ला गणेश मिश्रा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button