औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी के दौरान 20 लाख रुपये की अवैध दवाइयां बरामद

जन एक्सप्रेस, गाजियाबाद: मोदीनगर के मानवतापुरी इलाके में औषधि विभाग ने संयुक्त छापेमारी कर अवैध दवाइयों का बड़ा भंडार जब्त किया है। छापेमारी के दौरान लगभग 20 लाख रुपये की अवैध दवाइयां बरामद हुईं। औषधि विभाग ने मुकेश भाटिया नामक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, जो बिना लाइसेंस के दवाइयों का भंडारण और बिक्री कर रहा था।
स्टीरॉयड और अन्य खतरनाक दवाओं का भंडारण
छापेमारी में बड़ी मात्रा में फिनिलबुटाज़िन टैबलेट, पाइरोक्सिकैम टैबलेट और डेक्सामेटासोन टैबलेट जब्त की गईं। इनमें डेक्सामेटासोन टैबलेट, जो स्टीरॉयड की श्रेणी में आती है, मानव शरीर के प्रमुख अंगों जैसे किडनी और लीवर पर गंभीर प्रभाव डाल सकती है। आरोप है कि इन दवाइयों को नियमों का उल्लंघन कर पाउच बनाकर बाजार में बेचा जा रहा था।
कानूनी कार्रवाई और दवाइयों की जब्ती
औषधि विभाग ने आरोपी के खिलाफ दवाइयों की अवैध भंडारण, लेबलिंग में गड़बड़ी और स्वीकृत नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कानूनी कार्रवाई शुरू की है। छापेमारी के दौरान 8 लाख रुपये की टैबलेट और कैप्सूल के साथ कुल 12 लाख रुपये मूल्य की अन्य दवाइयां जब्त की गईं। इन दवाइयों का भंडारण बिना किसी वैध लाइसेंस के किया जा रहा था।
संयुक्त टीम ने की छापेमारी
छापेमारी अभियान में गाजियाबाद औषधि निरीक्षक आशुतोष मिश्रा, वैभव बब्बर (मुख्यालय, लखनऊ), मोहित कुमार दीप (बागपत औषधि निरीक्षक), और पीयूष शर्मा (मेरठ) समेत अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।







