लखनऊ

लोक गीत वनस्पतियों से जुड़ाव को करते हैं प्रदर्शित :मालिनी अवस्थी

लखनऊ । सी.एस.आई.आर. –एन.बी.आर.आई. (राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान) लखनऊ में हिंदी पखवाड़ा समारोह का उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर सुप्रसिद्ध लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं ।

मालिनी अवस्थी ने संस्थान द्वारा पादप अनुसन्धान क्षेत्र में की जा रही गतिविधियों को सराहते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में पौधों एवं अन्य जीवों से जुड़ाव आरम्भ से रहा है। भारत की ग्रामीण एवं लोक संस्कृति में अनेक परम्पराओं, अनुष्ठानों एवं गतिविधियों को पौधों से जोड़ा गया है। अनेक लोक गीत जो विभिन्न अवसरों पर गाये जाते हैं व इस भावना को प्रदर्शित करते हैं जो विभिन्न अवसरों पर गाये जाते हैं एवं भारत के लोगों का वनस्पतियों से जुड़ाव प्रदर्शित करते हैं ।

उन्होंने वर्तमान पीढी में अपनी लोक संस्कृति और वनस्पतियों के प्रति जानकारी कम होते जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि एक समय था कि घर की महिलाएं घरेलू चीजों से ही अनेक बीमारियों का इलाज कर लेती थीं और ऐसे दादी-नानी के नुस्खे आज भी प्रचलित हैं । उन्होंने कहा कि आज हमारी संस्कृति की इन जानकारियों को अगली पीढ़ी तक ले जाने की बहुत आवश्यकता है।

इस अवसर पर संस्थान के पुस्तकालय द्वारा आयोजित हिंदी पुस्तकों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। संस्थान की राजभाषा पत्रिका ‘विज्ञान वाणी’ के नवीनतम अंक का विमोचन किया गया एवं हिंदी प्रोत्साहन पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए ।

इस अवसर पर संस्थान की राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य सचिव डॉ. कृष्ण कुमार रावत द्वारा संस्थान द्वारा पिछले एक वर्ष में कार्यालय में हिंदी के प्रगामी प्रयोग हेतु की गयी गतिविधियों तथा वर्तमान हिंदी पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गयी । कार्यक्रम के अंत में संस्थान की राजभाषा समिति के उपाध्यक्ष डॉ. श्रीकृष्ण तिवारी द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. अजित शासनी द्वारा मुख्य अतिथि एवं आमंत्रित अतिथियों एवं श्रोताओं का स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button