साइबर क्राइम पुलिस ने ठगी का 1,45,999 रुपए पैसा कराया वापस
पीड़ितो के चेहरे पर लौटी मुस्कान, कहा थैंक्यू महराजगंज पुलिस

जन एक्सप्रेस/महराजगंज : महराजगंज में साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा और अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सदर थाना कोतवाली के साइबर सेल टीम ने सफल अभियान चलाया है। पुलिस ने भिन्न-भिन्न पीड़ितो के 1 लाख 45 हजार 999 रुपये वापस कराए। पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल के अनुसार साइबर ठग आनलाइन माध्यम से लोगों के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेक लिंक भेजते हैं। इन फेक लिंक पर क्लिक होती ही साइबर जालसाज पीड़ितों के पर्सनल डाटा हैक कर उनके साथ आनलाइन फ्राड कर बैंक खातों से रूपया उड़ा लेते हैं। लेकिन महराजगंज पुलिस की सक्रियता के चलते उपरोक्त रकम वापस कराई जा सकी। जिसमें विस्मिल्लाह निवासी पनेवा पनेई थाना कोतवाली जनपद महराजगंज का धनराशि 90,000 रूपये बरामद, अशोक कुमार निवासी सोनरा थाना कोतवाली जनपद महराजगंज धनराशि 19,999 रूपया बरामद, आकाश प्रताप निवासी वार्ड नं0 7 शिवनगर थाना कोतवाली महराजगंज धनराशि 6,000 रूपया, नरेश कुमार गुप्ता निवासी पिपरा रसुलपुर थाना कोतवाली महराजगंज धनराशि 30,000 हजार रूपया बरामद किया है। वही पुलिस की सक्रियता और तत्परता के बदौलत पीड़ितो के पैसे वापस मिलने पर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटी, उन्होंने महराजगंज पुलिस थैंक्यू बोले। इस दौरान बरामद करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० सूरज कुमार, धर्मेन्द्र कुमार गोंड, प्रियंका, अमरनाथ गोंड शामिल रहे।
साइबर सुरक्षा टिप्स इन बातों का रखें ध्यान:
ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें। किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओटीपी, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें। सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें। अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें। ऑनलाइन शॉपिंग में सुरक्षित वेबसाइट्स का उपयोग करें। पासवर्ड को मजबूत और गुप्त रखें। ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी रखें। साइबर बुलिंग और साइबर स्टॉकिंग के मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करें। ऑनलाइन उत्पीड़न के मामलों में कंपनी प्रबंधन और पुलिस को सूचित करें।
साइबर फ्रॉड का शिकार होने पर टोल फ्री नंबरों दर्ज कराये शिकायत:
साइबर धोखाधड़ी होने पर तत्काल 1930 पर सूचना दर्ज कराये। सूचना विलम्ब से देने पर साइबर अपराधियों द्वारा धन निकाल लिया जाता है। धन निकलने के उपरान्त पैसे वापस होने की सम्भावना बहुत कम होती है। लोगो को साइबर ठगों से सावधान रहने की जरुरत है। किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओटीपी बायोमैट्रिक डेटा पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें। फ्रॉड ट्रांजेक्सन होने पर तत्काल अपने बैंक एवं थाना पर गठित साइबर सेल को सूचना दें। साइबर हेल्पलाइन 1930 पर तत्काल शिकायत दर्ज कराये।