मण्डलायुक्त ने अमराहट कैनाल पंप परियोजना का किया निरीक्षण, दिये निर्देश
जन एक्सप्रेस/विवेक पांडे
कानपुर देहात। जनपद के सिकंदरा तहसील क्षेत्र के अमराहट पंप नहर परियोजना के द्वितीय चरण के कार्य का कानपुर मंडल के आयुक्त डॉ. राज शेखर ने परियोजना का निरीक्षण किया। उक्त परियोजना वर्ष 2010 में प्रारंभ हुई थी जिसका मार्च 2020 तक व्यय 105.69 करोड़ हुआ है इस परियोजना से भोगनीपुर ब्रांच के किलोमीटर 169.5 से नीचे 10 भाग में वर्तमान में 26430 हेक्टेयर खेत की सिंचाई जनपद कानपुर देहात में हो रही है उक्त परियोजना के पूर्ण होने से 19830 हेक्टेयर क्षेत्रफल में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। तहसील भोगनीपुर, सिकन्दरा एवं डेरापुर के 122 गांव जिसकी कुल आबादी 1.97 लाख लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। इस परियोजना को जल्द से जल्द संचालन करने एवं किसानों को सुविधा का लाभ दिए जाने को लेकर मण्डलायुक्त डॉ. राजशेखर ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र व परियोजना के अधीक्षण अभियंता सहित अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और परियोजना का संचालन करने में आ रही वित्तीय समस्या व अन्य समस्याओं के बावत शासन को संक्षिप्त रिपोर्ट भेजे जाने एवं कार्य में गति लाने को लेकर महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, संयुक्त विकास आयुक्त कानपुर अभय कुमार शाही, जिला सूचना अधिकारी वीएन पांडेय, उप जिलाधिकारी सिकन्दरा रामचंद्र यादव, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।