दिल्ली/एनसीआर
राजनीतिक घमासान के बीच AAP के कई विधायक पार्टी संपर्क में नहीं!
दिल्ली: राजनीतिक घमासान जारी है। नई शराब नीति को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा एक दूसरे पर हमलावर है। भाजपा नई शराब नीति में लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है। इसको लेकर सीबीआई की ओर से दिल्ली को को मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से भी पूछताछ की जा चुकी है। इन सबके बीच बुधवार को आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया था। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एक बैठक भी बुलाई गई थी। अब सूत्रों का दावा है कि आप के कई विधायक पार्टी की पहुंच से बाहर हैं। यही कारण है कि आम आदमी पार्टी अब एक बार फिर से भाजपा पर हमलावर हो गए।