उत्तर प्रदेशबाराबंकी

तालाब में गिरने से दो बालिकाओं की मौत

8 वर्षीय चांद बाबू ने बचाई 12 वर्षीय बहन की जान

जन एक्सप्रेस संवाददाता 

मसौली-बाराबंकी।।तालाब पर हाथ पैर धुलने गई तीन बालिकाएं तालाब में गिरकर डूबने लगी। जिनमें से एक बालिका को तो सकुशल बाहर निकाल लिया गया। लेकिन दो बालिकाओं की तालाब के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद से ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

बुधवार की दोपहर थाना मसौली के त्रिलोकपुर चौकी क्षेत्र नहामऊ निवासी जैस्मिन 8 पुत्र तफज्जुल, साइमा (12) पुत्री तजजम्मूल,करीना तेरा पुत्री जब्बार व चांद बाबू 8 वर्ष बकरी चराने घर के पास खेत की तरफ गए थे। जहां टावर के निकट सगरा नामक तालाब के पास चारों बच्चे अपनी बकरियां चरा रहे थे। इसी बीच तीनो बालिकाएं तालाब के पास अपने हाथ पैरों को धोने चली गई, जहां एक बालिका का पैर तालाब में फिसल गया। जिसे बचाने आई दोनों बालिकाएं भी डूबने लगी। जिसे देख साहस का परिचय देते हुए बालिकाओं के साथ मौजूद 8 वर्षीय चांद बाबू ने बहन करीना जोकि उससे 5 वर्ष बड़ी है। उसे पकड़ कर खींच लिया। इतने में दोनों अन्य बालिकाएं गहरे पानी की तरफ चली गई। जिससे उनकी वहीं डूब कर मौत हो गई।

आनन-फानन में बच्चों के स्वर में छोटे पर मौजूद लोगों ने सूचना पुलिस को दी। लेकिन तब तक ग्रामीणों ने मशक्कत कर दोनों बच्चियों को तालाब से बाहर निकाल लिया। जिसके बाद पहुंचे डिप्टी एसपी हर्षित चौहान व प्रभारी निरीक्षक मसौली सहित चौकी इंचार्ज सुड़ियामऊ की निगरानी में पुलिस ने पंचनामा कर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button