दिल्ली/एनसीआर

आईपीएल मैच के मद्देनजर मेट्रो ने लास्ट ट्रेन का समय बढ़ाया

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने आईपीएल मैचों को देखते हुए मेट्रो ट्रेनों के संचालन का समय बढ़ाया है। राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इन मैचों का आयोजन होना है। जिस-जिस दिन मैच होगा, उस दिन डीएमआरसी अतिरिक्त समय तक ट्रेनों का संचालन करेगा। ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि दूर-दूर से लोग मैच देखने आते हैं, जो लोग अपनी गाड़ियों से आते हैं, उन्हें यहां पार्किंग में काफी दिक्कत होती है जबकि मेट्रो से लोगों का आना-जाना आसान होता है। पार्किंग की समस्या भी नहीं होती है।

वायलेट लाइन का दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन फिरोज शाह कोटला के पास है। यहां बड़ी संख्या में लोग मेट्रो से मैच देखने आते हैं। ये मैच दिन रात के हैं, इसलिए देर रात तक लोग मैच खत्म होने के बाद अपने घर वापस जाएंगे। ऐसे में मेट्रो ने तय किया है कि सामान्य समय से 45 मिनट देर तक मेट्रो चलाई जाएगी। मेट्रो को इस तरह से चलाया जाएगा कि लोगों को किसी भी मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन बदलने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

दिल्ली में आईपीएल के मैच 4 अप्रैल, 11 अप्रैल, 20 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 13 मई और 20 मई को खेले जाएंगे।

डीएमआरसी के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि मैच को देखते हुए दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर प्रिवेंटेड टोकन काउंटर खोले जाएंगे। यहां पर अतिरिक्त स्टाफ भी तैनात किया जाएगा। इसके अलावा अतिरिक्त टोकन वेंडिंग मशीन भी लगाई जाएंगी। लोग राजीव चौक, मंडी हाउस, कश्मीरी गेट, कीर्ति नगर, इंद्रलोक और लाजपत नगर से अपनी ट्रेनें इंटरचेंज कर सकेंगे।

मैच वाली तिथियों पर गाजियाबाद न्यू बस अड्डा से अंतिम ट्रेन 11:50 और रिठाला से रात 12 बजे मिलेगी। समयपुर बादली से अंतिम ट्रेन रात 11:50 और हुडा सिटी सेंटर से 11:20 बजे मिलेगी। नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से अंतिम ट्रेन रात 11:25, वैशाली से 11:30, द्वारका से नोएडा के लिए रात 11:10 और द्वारका से वैशाली के लिए अंतिम ट्रेन रात 11:20 पर मिलेगी।

कीर्ति नगर से रात 12:30 बजे, इंद्रलोक से 12:20 पर अंतिम ट्रेन मिलेगी। कश्मीरी गेट से बदरपुर के लिए अंतिम ट्रेन रात 12:00 बजे, मजलिस पार्क से अंतिम ट्रेन 11:40 बजे, शिव विहार से अंतिम ट्रेन रात 11: 40 बजे मिलेगी। जनकपुरी वेस्ट से अंतिम ट्रेन रात 12:40, बोटैनिकल गार्डन से अंतिम ट्रेन रात 12:30, द्वारका से रात 1:00 बजे तक अंतिम ट्रेन मिलेगी और ढांसा बस स्टैंड से 12:45 पर अंतिम ट्रेन मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button