उत्तराखंड
मंत्री गणेश जोशी ने सैन्य धाम में शहीदों के आंगन की पवित्र माटी कार्यक्रम की तैयारियों का किया निरीक्षण

देहरादून । सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को गुनियाल गांव में बनने वाले सैन्य धाम के लिए आयोजित समारोह की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उत्तराखंड के पंचम धाम सैन्य धाम में आयोजित होने वाले शहीदों के आंगन की पवित्र माटी का प्रतिस्थापन समारोह 03 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है।
मंत्री गणेश जोशी ने निरीक्षण के दौरान मौके पर अधिकारियों को तैयारियों के अंतिम रूप देने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि शहीद के आंगन की मिट्टी के साथ-साथ उत्तराखंड की 13 जिलों की सभी प्रमुख नदियों से एकत्रित पावन जल को भी अमर जवान ज्योति के मुख्य स्तंभ की आधारशिला में अर्पित किया जाएगा।