दिल्ली/एनसीआर

मंत्री गणेश जोशी ने कृषि एवं ग्राम्य विकास की योजनाओं की समीक्षा की

नई टिहरी । कृषि और ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को कृषि संबंधित कार्यों और ग्राम्य विकास की योजनाओं की समीक्षा की। विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में उद्यान, कृषि व पीएमजीएसवाई के अधिकारियों की ओर से संतोषजनक जवाब न देने पर मंत्री ने नाराजगी जताई। मौके पर अधिकारियों को अगली बार तैयारी के साथ बैठक में आने के निर्देश दिए।

बैठक में मंत्री जोशी ने कहा कि अधिकारी धरातल पर जाकर समस्याएं देखें। कृषि, उद्यान के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। सब्जी, फल उत्पादन वाले क्षेत्रों में यदि ट्रांसपोर्टेशन की दिक्कत है तो वहां के लिए सीजनल ट्रॉली का प्रस्ताव भेजें। श्री अन्न के लिए किसानों को प्रेरित करें। महिला समूहों और ग्रामीणों की ओर से उत्पादित प्रोडक्ट को कृषि व उद्यान विभाग के आउटलेट में विक्रय करें। यह सुनिश्चित करें कि कैसे किसान को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है।

कृषि मंत्री जोशी ने जल संरक्षण के कार्यों की जानकारी लेते हुए भूमि सुधारीकरण, वनीकरण और विभिन्न विभागों द्वारा कन्वर्जन में कार्य करने पर जोर दिया। पर्यटन को बढ़ावा देने को अमृत सरोवरों को व्यवस्थित करने, ट्राउट फिश को कलस्टर बेस पर कर सहकारी समितियों की संख्या बढ़ाने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है कि 2025 तक 1.50 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाएं।

सैनिक कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान विद्यालयों, मार्गों का नाम शहीद सैनिकों के नाम से करने, सैनिक विश्राम गृह नरेंद्रनगर सहित अन्य गेस्ट हाउस की मरम्मत, नव निर्माण के लिए सैनिक कल्याण अधिकारी योगेंद्र सिंह को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button