मध्यप्रदेश
प्रस्तावित पर्यटन अधिनियम लंबा रास्ता तय करेगा : मंत्री मल्लबरुवा
गुवाहाटी । राज्य के पर्यटन आदि मामलों के मंत्री जयंत मल्लबरुवा ने राज्य में पर्यटन को एक विकसित उद्योग का दर्जा दिलाने के उद्देश्य से एक उच्चस्तरीय बैठक की। राजधानी दिसपुर स्थित जनता भवन के अपने कक्ष में मंत्री मल्लबरुवा द्वारा आज बुलाई गई बैठक में पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही राज्य पर्यटन निगम के पदाधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में नए प्रस्तावित पर्यटन अधिनियम को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
बाद में मंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि आज पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई गई और प्रस्तावित पर्यटन अधिनियम के बारे में विस्तार से चर्चा की। यह अधिनियम राज्य के पर्यटन उद्योग को सुव्यवस्थित करने और टिकाऊ बनाने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।