लापता युवक की गला घोंटकर हत्या….

बांदा: अवैध संबंधों में लापता युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर स्कूल के अंदर से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बबेरू कोतवाली क्षेत्र के सतन्याव गांव निवासी अरुणेश मिश्रा (28) पुत्र प्रेमदत्त मिश्रा 10 दिसंबर की रात्रि से गायब था। उसके बड़े भाई कमलेश ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सीओ बबेरू राकेश सिंह और प्रभारी निरीक्षक बबेरू ने सर्विलांस की जांच के आधार पर अरुणेश के साथी देवेश नामदेव को हिरासत में लिया।
पूछताछ पर खुलासा हुआ की गला घोटकर हत्या कर दी गई है। हत्यारोपी की निशानदेही पर पुलिस ने जूनियर हाईस्कूल विद्यालय की बाउंड्री के अंदर से देर रात शव को बरामद कर लिया। शव मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने रात को ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि जांच पड़ताल में खुलासा हुआ कि अरुणेश मिश्रा का गांव के रहने वाले साथी देवेश नामदेव की पत्नी गीता से अवैध संबंध थे। 10 दिसंबर की रात्रि देवेश की पत्नी गीता ने उसे विद्यालय पर बुलाया, उसके बाद पति–पत्नी ने मिलकर उसकी गला घोट कर हत्या कर दी और शव को विद्यालय की बाउंड्री के अंदर छिपा दिया था। दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।