वायरल
ब्लॉक परिसर में आयोजित हुई मिशन प्रेरणा की बैठक
महराजगंज / तराई बलरामपुर | ब्लॉक संसाधन केंद्र कौवापुर में मिशन प्रेरणा अंतर्गत प्रेरणा लक्ष्यों की प्राप्ति को लेकर संकुल शिक्षक पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता तुलसीपुर खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार ने किया। शिक्षा से संबंधित तमाम बिंदुओं पर चर्चा किया।
गुरुवार को सभी संकुल शिक्षक पदाधिकारियों शिक्षक शिक्षिकाओं की बैठक में बीइओ ने बताया कि शिक्षकों को बच्चों की इ -कंटेंट की पहुंच सुनिश्चित कर उनको आदर्श बनाया जाए। इसके लिए प्रत्येक शिक्षणकर्मी न्यूनतम 10 अभिभावकों को शिक्षा से संबंधित जानकारी देकर उनके मोबाइलों पर दीक्षा एप व रीड अंलाग ऐप डाउनलोड कराएं। ।बैठक के दौरान उन्होंने दीक्षा एप कैलेंडर के प्रशिक्षण, निष्ठा प्रशिक्षण, तीनों हस्त पुस्तिकाओं का गहन अध्ययन करने पर बल दिया। इसके अतिरिक्त शिक्षक डायरी, शिक्षण योजना,प्रेरक विद्यालय बनाने की कार्य योजना, पुस्तकालय एवं रीडिंग कार्नर का विकास, विद्यालय की साज-सज्जा, वर्क बुक पर कार्य, मोहल्ला पाठशाला, एमडीएम की धन राशि का वितरण, सामाजिक जागरूकता हेतु बैनर लगवाना पंफलेट्स वितरण आदि की जानकारी प्राप्त ली।
स्कूल चले हम नामक गीत पर एक गतिविधि का आयोजन हुआ।इस बैठक में प्रधानाध्यापक हरिशचंद ,शौकत ,महमूद, जयसिंह यादव, पंकज जयसवाल, धर्मेंद्र शुक्ला सहित तमाम संकुल अध्यापक मौजूद रहे ।