चित्रकूट में खाद बीज की किल्लत को लेकर विधायक ने अधिकारियों की ली बैठक
खाद, बीज की किल्लत को देखते हुए चित्रकूट विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार ने अधिकारियों के साथ मीटिंग कर किसानों को भरपूर मात्रा में खाद, बीज उपलब्ध कराने के लिए कहा है।

जन एक्सप्रेस, चित्रकूट:
सतना जिले की चित्रकूट विधानसभा के विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार ने खाद बीज की समस्या को लेकर अधिकारियों की बैठक ली है। जहां विधायक ने किसानों को खाद बीज की हो रही समस्या को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार ने कहा कि किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से संज्ञान लेकर उनका निस्तारण करें। किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज उपलब्ध कराया जाए।
पिछले दिनों किसानों ने किया था प्रदर्शन
बता दें, बीते दिनों चित्रकूट के सतना में खाद की किल्लत को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया था। सिविल लाइन स्थित गोदाम में खाद की आपूर्ति को लेकर एकत्रित हुए किसानों ने गुस्से में आकर सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे सतना-कोठी-चित्रकूट मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई थी। किसानों ने गोदाम के बाहर नारेबाजी करते हुए खाद की कमी का विरोध किया था। जिसको देखते हुए अब विधायक से लेकर अधिकारी तक सभी अलर्ट मोड में आ गए हैं। अब विधायक अधिकारियों के साथ मीटिंग कर खाद और बीज की किल्लत को दूर करने की बात कर रहे हैं।