
जन एक्सप्रेस/लखनऊ : वंदे भारत नहीं, वंदे मातरम एक्सप्रेस में 19 जून को हुई दबंगई अब तूल पकड़ रही है। बबीना से भाजपा विधायक राजीव परिछा पर ट्रेन में एक यात्री से अभद्रता और मारपीट कराने का आरोप लगा है। यह आरोप किसी आम नागरिक ने नहीं, बल्कि आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सीधे एडीजी, जीआरपी को शिकायत भेजकर लगाया है।
अमिताभ ठाकुर की शिकायत में कहा गया है कि विधायक परिछा ने अपने समर्थकों के ज़रिए एक यात्री को महज़ इसलिए पिटवा दिया क्योंकि वह विंडो सीट छोड़ने को तैयार नहीं था। इस घटना का 19 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कथित मारपीट के दृश्य साफ दिख रहे हैं।
अमिताभ ठाकुर ने कहा, “यह एक लोकतंत्र नहीं, बल्कि जंगलराज की तस्वीर है। ट्रेन जैसे सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की दबंगई स्वीकार नहीं की जा सकती।”
उन्होंने दावा किया कि भाजपा द्वारा 22 जून को विधायक को भेजा गया कारण बताओ नोटिस भी इस बात की पुष्टि करता है कि पार्टी को भी घटना की गंभीरता का एहसास है।
ठाकुर ने एडीजी, जीआरपी से तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने इस पत्र की प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजते हुए संबंधित पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश देने की अपील की है।
अब देखना यह है कि योगी सरकार इस मामले में क्या रुख अपनाती है—क्या दबंग विधायक पर कानून का शिकंजा कसता है या फिर मामला रफा-दफा हो जाता है।






