अन्तरद्वन्द्व में फंसी है राज्य सरकार : राजेंद्र राठौड़

बीकानेर । राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मंगलवार को बीकानेर में कहा कि राजस्थान सरकार अपने ही अन्तरद्वन्द्व में फंसी हुई है। सरकार को पहले गांव, फिर कस्बों और अब जिला मुख्यालयों पर जाकर ललकार रहे हैं। सरकार का किस्सा कुर्सी का खत्म नहीं हो रहा है।
यहां महाघेराव कार्यक्रम में शिरकत करने आए राठौड ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि सचिन पायलट 19 महीने तक पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे, कभी भी कोई वसुंधरा राजे के खिलाफ मुद्दा नहीं उठाया, यहां तक कि विधानसभा में बोले नहीं और अब यकायक आरोप लगाए गए है जबकि इन आरोपों पर माथुर आयोग भी निरस्त हो चुका है और सारे मामले झूठे साबित हुए हैं। वे इतना ही कहेंगे कि उनकी निगाहें कहीं और निशाना कहीं पर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, किसान का कर्जा जैसे मुद्दों को लेकर महाघेराव कर रहे हैं।