देश
आजाद के समर्थन में आ सकते हैं और भी इस्तीफे
गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद ग्रैंड ओल्ड पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसी बीच कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक वर्चुअली होनी है। जहां एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर चर्चा होनी है। वहीं दूसरी तरह गुलाम नबी आजाद का मुद्दा जोरो शोरो से उठ सकता है। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से पहले शनिवार को आनंद शर्मा ने गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की। ऐसे में वो अपना तेवर दिखा सकते हैं।