उत्तर प्रदेशलखनऊ
मधुमक्खियों के हमले में आधा दर्जन से अधिक राहगीर घायल

जन एक्सप्रेस।लखनऊ ; मधुमक्खियों के हमले में आधा दर्जन से अधिक राहगीर जख्मी हो गए। यह घटना निगोहां-बेनीगंज मार्ग पर हुई, जहां एक बरगद के पेड़ पर लगे मधुमक्खी के छत्ते पर एक पक्षी ने हमला कर दिया। इस हमले के बाद मधुमक्खियों का झुंड आक्रामक हो गया और राहगीरों पर हमला कर दिया। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दो घंटे तक ठप रहा मार्ग, यातायात हुआ प्रभावित
मधुमक्खियों के हमले के कारण निगोहां-बेनीगंज मार्ग पर करीब दो घंटे तक आवागमन ठप रहा। राहगीरों और वाहनों के रुकने के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और रास्ते को फिर से खोल दिया।