निक्षय दिवस पर स्वास्थ्य इकाइयों ने खोजे 3373 टीबी के मरीज

लखनऊ । टीबी मरीजों की शीघ्र पहचान, गुणवत्तापूर्ण इलाज और योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हर माह की 15 तारीख को प्रदेश की स्वास्थ्य इकाइयों पर एकीकृत निक्षय दिवस मनाया जाता है। दिसम्बर 2022 से शुरू हुई इस पहल के तहत चार आयोजनों के माध्यम से प्रदेश में 3373 टीबी के मरीजों की पहचान की गयी।
पहले निक्षय दिवस पर 911, दूसरे पर 857, तीसरे पर 844 और चौथे पर 761 टीबी मरीजों की पहचान हुई। इन मरीजों का विवरण निक्षय पोर्टल पर अपडेट कर स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ दिया गया है। इलाज के दौरान हर माह सही पोषण के लिए 500 रुपये भी बैंक खाते में मिलेंगे। सामुदायिक सहभागिता के तहत निक्षय मित्रों से भी जोड़ा जाएगा जो मरीजों को पुष्टाहार प्रदान करने के साथ ही भावनात्मक सहयोग भी देंगे।
राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र भटनागर ने बताया कि वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए जरूरी है कि जांच का दायरा बढ़ाया जाए और जिनमें टीबी की पुष्टि होती है उनका इलाज जल्दी शुरू किया जाए। टीबी के लक्षण वाले लोगों को जांच के लिए प्रेरित करना हर किसी का कर्तव्य है क्योंकि टीबी महज मरीज और चिकित्सक के बीच का मामला नहीं है