पुलिस लाइन में सजाई जा रही कन्हैया ढोल, होगा संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, धूमधाम से मनाई जाएगी जन्माष्टमी

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। जिलेभर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां जोरों शोरों पर है। पुलिस लाइन सहित सभी थानों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व आज देर शाम 8 बजे मनाया जाएगा। इस मौके पर शहर की पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

जिसको लेकर दोपहर में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। जिसका जायजा एसपी दिनेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर लिया। यहां सर्वप्रथम एसपी ने पुलिस लाइन स्थित मंदिर पहुंचकर सजाई जा रही कन्हैया ढोल का दर्शन कर मंदिर से जुड़ी तैयारियों के निर्देश दिए। इसके बाद एसपी ने सांस्कृतिक आयोजन स्थल पहुंचकर यहां की तैयारियों का जायजा लिया और समुचित दिशा निर्देश दिए। बता दें कि पूर्व की भांति पुलिस लाइन में जन्माष्टमी का आयोजन इस बार भी बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से होगा।

एसपी के निरिक्षण के दौरान सीओ लाइन सुमित त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व लोगों ने कल देर रात 12 बजे रोहणी नक्षत्र में अपने-अपने घरों व आस-पास के मंदिरो में श्री कृष्ण जन्मोत्सव को बड़े ही श्रधा भाव से मनाया। इस मौके पर लोगों ने अपने घरों के छोटे-छोटे बच्चों को राधा और कृष्ण के परिधानों से जमकर सजाया। जोकि लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे।







