स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एनसीसी कैडेट्स ने आयोजित किए विभिन्न कार्यक्रम
महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई की रंग विहीन रंगोली तथा पोस्टर प्रतियोगिताओं में भी किया प्रतिभाग
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। एनसीसी की 51वीं बटालियन बलरामपुर के निर्देश पर किसान पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कचरा मुक्त भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। इन कार्यक्रमों के प्रथम चरण में महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई की गई तथा रंग विहीन रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में बनाई गई रंगोली में घातक रसायनयुक्त रंगों का प्रयोग करने के बजाय बुरादा तथा घास इत्यादि का प्रयोग किया गया। इसी प्रकार एनसीसी कैडेट्स के बीच पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी एनसीसी कैडेट्स में स्वच्छता से संबंधित भावनाओं को कैनवास पर उकेरा।
प्रतिभागी एनसीसी कैडेट्स का उत्साह वर्धन वर्चुअल माध्यम से कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉक्टर एसपी सिंह ने मुंबई से, जबकि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विनय सक्सेना ने अयोध्या से किया। एनसीसी के एसोसिएट एनसीसी आफीसर लेफ्टिनेंट डॉक्टर सूर्यभान रावत तथा एनसीसी के पंकज कुमार सिंह ने प्रतिभागी कैडेट्स का दिशा निर्देशन किया। इन प्रतियोगिताओं तथा अभियान में आशीष मिश्रा, खुशबू शर्मा, आकाश कुमार, आकांक्षा पाठक, सुशांत त्रिपाठी तथा हरिओम नैमिष समेत 150 एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभा किया जिनमें छात्राएं भी शामिल रहीं।