विदेश
डुरंड कप खेलने के लिए नेपाली सेना की टीम गुवाहटी रवाना
काठमांडू । असम के गुवाहाटी में होने वाले फुटबॉल के डूरंड कप टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिए नेपाली सेना की त्रिभुवन आर्मी क्लब टीम भारत के लिए रवाना हो गई है।
शुक्रवार को भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से 42 सदस्यीय टीम गुवाहाटी के लिए रवाना हो गई है। यह जानकारी सैनिक जनसम्पर्क तथा सूचना निर्देशनालय ने दी गई है। नेपाल की त्रिभुवन आर्मी क्लब की फुटबाल की टीम को देश की सबसे मजबूत टीम माना जाता है। ग्रुप डी और ग्रुप ई के मैच गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेले जाएंगे। डूरंड कप टूर्नामेंट का 132वां संस्करण चार स्थानों असम के गुवाहटी और कोकराझार, मेघालय के शिलांग और पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में खेला जाएगा।