उत्तर प्रदेशबाराबंकी
नवागत बीडीओ ने पदभार ग्रहण कर किया परिसर का निरीक्षण

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी। नवागत खंण्ड विकास अधिकारी मोनिका पाठक ने सिरौलीगौसपुर में कार्यभार ग्रहण किया। शनिवार को खंण्ड विकास अधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात पत्रकारों से कहा कि शासन की मंशानुरूप गांवों का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी । तत्पश्चात नवागत बी डी ओ ने ब्लाक परिसर के समस्त कार्यालयों का निरीक्षण किया।
इस मौके पर निवर्तमान बीडीओ सन्तोष कुमार एपीओ मनरेगा रेनू रावत,सहायक विकास अधिकारी पंचायत संजय कुमार सतीश वर्मा सुरेश चन्द्र यादव मनीष शुक्ला कुलदीप श्रीवास्तव विवेक कुमार वीरेंद्र तिवारी इंतजार बाबू राजेश कुमार रावत आदि कर्मचारियों ने नवागत खंड विकास अधिकारी को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। वहीं निवर्तमान बीडीओ संतोष कुमार को विदाई भी दी गई।