उत्तर प्रदेशमहराजगंजराज्य खबरें

जेएचवी चीनी मिल में बायलर पूजन के साथ नई पेराई सत्र शुरू

वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हुई पूजा-अर्चना, सुचारु संचालन की गई प्रार्थना

जन एक्सप्रेस/ठूठीबारी: महराजगंज निचलौल तहसील क्षेत्र के गडौरा स्थित जेएचवी शुगर मिल में मंगलवार को 2025-26 पेराई सत्र की शुरुआत बायलर पूजन के साथ विधिवत रूप से की गई। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन एवं पूजा-अर्चना कर नए सत्र में मिल के सुचारु संचालन एवं बेहतर उत्पादन की प्रार्थना की गई। मिल के महाप्रबंधक (तकनीकी) वाई.बी. सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में पंडित अमरनाथ दूबे ने वैदिक रीति से पूजन संपन्न कराया। बायलर पूजन के दौरान मिल परिसर में श्रद्धा और उल्लास का माहौल रहा। कार्यक्रम में महाप्रबंधक (उत्पादन) बी.एल. वर्मा, महाप्रबंधक (बिजली) एम.एन. यादव, प्रबंधक (इंस्ट्रूमेंट) एस.बी. सिंह, इंजीनियर विपिन गुप्ता, राजेश सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रमोद गुप्ता, शारदानंद यादव, विजय विक्रम, बृजवासी सहित मिल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
मिल प्रशासन ने बताया कि पूजन के बाद बायलर के ट्रायल रन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और शीघ्र ही पेराई कार्य प्रारंभ होगा। सभी कर्मचारियों ने मिल की प्रगति और किसानों के हित में सफल सत्र की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button